मुजफ्फरपुर, मई 27 -- औराई, एक संवाददाता। औराई प्रखंड अंतर्गत बागमती व लखनदेई नदी के टूटे व आंशिक क्षतिग्रस्त तटबंधों निरीक्षण मंगलवार को सीओ गौतम कुमार सिंह ने पूरी टीम के साथ किया। इसके बाद उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन मुजफ्फरपुर को तटबंध से संबंधित रिपोर्ट सौंपी। इसमें बताया कि यही स्थिति रही तो औराई की 16 पंचायतों में इस बार भी बाढ़ तबाही मचा सकती है। उन्होंने रिपोर्ट में बताया है कि बागमती के दक्षिणी तटबंध बेनीपुर पंचायत से बसंत होते हुए सरहंचिया, महेश्वरा पंचायत तक कई जगहों पर क्षतिग्रस्त है। इन जगहों पर जल्द से जल्द मरम्मती की जरूरत है। यही नहीं, विशेष परिस्थिति के लिए यहां मिट्टी और बोड़ी के भंडारन की आवश्यक है। यही नहीं, लखनदेई नदी का तटबंध राजखंड, कोरीयाही, मुशहरी, बिशनपुर गोकुल, धसना, रामखेतारी, बैगना समेत एक दर्जन जगहों प क्षतिग्...