मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। औराई प्रखंड की भरथुआ पंचायत की मुखिया, तत्कालीन पंचायत सचिव श्रीनारायण ठाकुर, वर्तमान सचिव शुभम कुमार, तत्कालीन तकनीकी सहायक सुनील कुमार एवं तत्कालीन लेखापाल सह आईटी सहायक मनौव्वर हसन के खिलाफ एफआईआर होगी। जिला पंचायतीराज पदाधिकारी ने बीडीओ को कार्रवाई का निर्देश दिया है। इन सभी पर वार्ड चार में छठ घाट निर्माण की योजना में नौ लाख 34 हजार 579 रुपये निकासी के बाद नौ महीने तक काम नहीं करने का आरोप है। मुशहरी प्रखंड के बाड़ा जगन्नाथ के शकींद्र कुमार यादव ने इस संबंध में परिवाद दाखिल किया था। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने 12 सितंबर व चार अक्टूबर को स्थल का निरीक्षण व अभिलेखों की जांच की थी। जांच में यह बात सामने आई कि राशि निकासी के नौ महीने तक स्थल पर कोई निर्माण कार्य नहीं कराया गया था। औराई प्रखंड...