मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- औराई, एसं। औराई में गुरुवार को किशोरी से दुष्कर्म मामले की राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग की टीम ने जांच की। तीन सदस्यीय टीम में आयोग के प्रभारी निदेशक डॉ. दिनेश व्यास, अन्वेषक शिवम शुक्ला, सहायक निदेशक ए भट्टाचार्य ने पीड़िता के घर व घटनास्थल का जायजा लिया। डॉ. व्यास ने पीड़ित के परिजन को हरसंभव मदद की बात कही। साथ ही सीओ गौतम कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजा सिंह, कल्याण पदाधिकारी प्रशांत कुमार को पीड़िता और उसके परिवार को पूरी सुरक्षा देने का निर्देश दिया। एनजीओ के माध्यम से पीड़िता के घर पर शौचालय बनवाने को कहा। मामले के मुख्य आरोपित के अलावा अन्य आरोपितों के खिलाफ भी जल्द आरोप पत्र समर्पित करने को कहा। इससे पहले टीम ने एसकेएमसीएच पहुंचकर पीड़िता का हाल चाल लिया। अस्पताल अधीक्षक को बेहतर देखभाल करने का निर्देश दिय...