हाजीपुर, नवम्बर 16 -- हाजीपुर। निज संवाददाता मुजफ्फरपुर जिले के औराई विधानसभा क्षेत्र से भारी मतों से चुनाव जीतने वाली भाजपा प्रत्याशी रमा निषाद शनिवार का हाजीपुर अपने घर पहुंचीं। स्थानीय लोगों और नगर के बुद्धिजीवियों ने फूल माला भेंटकर उनका स्वागत किया। विधिज्ञ संघ के पूर्व उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजकुमार दिवाकर और अमरदीप फूलन ने पुष्पगुच्छ भेंटकर जीत की बधाई दी। वहीं उनके आने के साथ ही मोहल्ले में आतिशबाजी कर खुशी मनाई गई। श्री दिवाकर ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले में सबसे अधिक मत 57 हजार 206 मतों से विजयी होकर रमा निषाद ने मुजफ्फरपुर सहित वैशाली जिले का नाम रौशन किया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगरवासियों ने माला - बुके एवं शॉल देकर सम्मानित किया। स्वागत करने वालों में नगर अध्यक्ष मनोज सिन्हा, शिक्षक संजीव सिन्हा, कमलेश सिन्हा, विनय कुमार...