मुजफ्फरपुर, जुलाई 30 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा है कि औराई में किशोरी के साथ दुष्कर्म और घायल कर फेंकने की घटना समाज की आत्मा पर चोट है। ऐसे मामलों में तत्काल न्याय होना चाहिए, ताकि अपराधियों में भय का वातावरण बना रहे। वे दुष्कर्म पीड़िता से मिलने मंगलवार को एसकेएमसीएच पहुंचे थे। उन्होंने चिकित्सकों से पीड़िता के स्वास्थ्य के इलाज के संबंध में जानकारी ली। एसकेएमसीएच प्रबंधन से बेहतर इलाज सुनिश्चित कराने को कहा। उन्होंने पीड़िता के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। उनके साथ जिला मीडिया प्रभारी रंजन कुमार ओझा, महिला मोर्चा अध्यक्षा डॉ. मोनालिसा राय, परिमल कुमार, मसुद्दल हसन गुड्डू,टिंकू चौहान व बेबी देवी सहित अन्य...