मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- कटरा, एक संवाददाता। चामुंडा मंदिर में शनिवार को औराई की नवनिर्वाचित विधायक रमा निषाद एवं गायघाट की नवनिर्वाचित विधायक कोमल सिंह ने पूजा-अर्चना की। कटरा पहुंचने पर मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों ने बैंड-बाजे के साथ दोनों विधायकों का स्वागत किया। गुलाल उड़ाने के बाद एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। रमा निषाद के साथ करीब 125 महिलाएं लाल रंग की साड़ी पहन रखी थीं। विधायक कोमल सिंह ने कहा कि जिस विश्वास के साथ गायघाट की जनता ने जिताने का काम किया है, उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...