मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर /औराई, हिटी। औराई में भाजपा उम्मीदवार रमा निषाद की जीत को स्थानीय राजनीति के जानकार एकतरफा मान रहे हैं। रमा निषाद की लड़ाई विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के उम्मीदवार भोगेंद्र सहनी से थी। यहां शुरू से ही भाजपा और वीआईपी के बीच आमने-सामने की लड़ाई थी। इस लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने के लिए आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) से मो. आफताब आलम भी चुनाव मैदान में उतरे थे। हालांकि अंत तक लड़ाई आमने-सामने की ही रही। मो. आफताब आलम ने पिछली बार भी विधानभा चुनाव लड़ा था। तब उन्हें 44 हजार वोट आये थे। इस बार आफताब आलम के चुनाव मैदान में आने से मुस्लिम वोटों का बंटवारा हुआ। मुस्लिमों का वोट आफताब आलम और महागठबंधन के उम्मीदवारों के बीच बंट गया। इसके अलावा चुनावी समर में दो निषाद उम्मीदवारों के उतरने से भी निषाद वोट एकतरफा नही...