मुजफ्फरपुर, जून 26 -- औराई। मिश्रौलिया गांव में बुधवार की रात बच्चों के बीच विवाद में अलीमाम की पत्नी सलमा खातून की पिटाई कर दी। इसमें उसका सिर फुट गया। परिजनों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया है। मामले को लेकर सलमा ने थाना में आवेदन दिया है। इसमें समीर नदाफ, तनवीर नदाफ एवं आलम नदाफ की पत्नी मोस्तकीमा रहमान को आरोपित किया है। उसने पुलिस को बताया कि बच्चों के बीच हुए विवाद में आरोपितों ने घर में घुसकर मारपीट की। थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...