मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- औराई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस वर्ष पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें डॉ. एनके सिंह ने 50 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर निःशुल्क दवा का वितरण किया। इस मौके पर को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक संजीव कुमार, पैक्स संघ के प्रखंड अध्यक्ष गोपाल यादव, सुरेंद्र चौधरी, कौशल किशोर, सहकारिता कर्मी सुबोध कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे। वहीं, रामपुर पैक्स में चौपाल लगाई गई। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को पैक्स द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। पैक्स संघ के प्रखंड अध्यक्ष मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...