मुजफ्फरपुर, अगस्त 24 -- औराई। भलूरा पंचायत के शाही भलूरा गांव में 20 दिनों से ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है, जिस कारण किसानों को सिंचाई में परेशानी हो रही है। छात्र राजद के जिला उपाध्यक्ष आकाश यादव ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए किसान बिजली कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। किसान किशन राय, फेकन राय, लालबाबू शाही ने बताया कि सिंचाई नहीं होगी तो धान की फसल सूख जायेगी। इधर, जेई सिंटू कुमारी ने बताया कि जल्द ट्रांसफॉर्मर लगा दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...