एटा, मई 6 -- क्षेत्र के ग्राम नगला इंदी निवासी ट्रक चालक बॉबी (21) पुत्र शांति स्वरूप की सड़क दुर्घटना में हुई मौत। स्थानीय लोगों ने बताया की बॉबी अपने रिश्तेदार देवेन्द्र सिह पुत्र आशा राम निवासी नगला रनुआ एटा के साथ ट्रक चलता था। कानपुर से फरीदाबाद जा रहा था। औरैया के अंतराम ओवरब्रिज पर पंहुंचे ही थे कि अचानक ट्रक बन्द हो गया। चालक देवेन्द्र सिंह व बॉबी ट्रक से नीचे उतरकर ट्रक के नीचे देख रहे थे। इसी समय पीछे से आ रही कैंटर ने टक्कर मार दी। इससे खड़ा हुआ ट्रक आगे बढ़ गया। इससे दोनों चालक ट्रक के नीचे दब गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। गांव में शव आते ही कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...