पाकुड़, सितम्बर 9 -- प्रखंड अंतर्गत बाबा बिरसा क्लब बाड़ीटोला पलियादाहा के बैनर तले संत जेवियर स्कूल फुटबॉल मैदान में सोमवार को स्वर्गीय छुतार मरांडी की स्मृति में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाईनल मैच सोमवर को खेला गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो केन्द्रीय समिति सदस्य पिंकी उपासना मरांडी, प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, सचिव मैनुद्दीन अंसारी, मुखिया मरीयम हांसदा पहुंचे। सभी अतिथियों का आदिवासी रीति रिवाज से भव्य स्वागत किया गया। यह फुटबॉल प्रतियोगिता स्व छुतार मरांडी के दो पुत्र पलियादाहा पंचायत के पूर्व मुखिया सह युवा नेता दाऊद मरांडी एवं संत जेवियर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सालभातर मरांडी द्वारा आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों ने भाग लिया। फाइनल प्रारंभ से पूर्व पिता की याद में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण व पूज...