नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट अमाल मलिक के चाचा अबु मलिक बिग बॉस 13 का हिस्सा रह चुके हैं। वह म्यूजिक कंपोजर हैं और दिल की बातें बिंदास होकर बोलते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपने साथी सिंगर्स के बारे में राय रखी। कुमार सानू को घमंडी बताया। साथ ही उदित नारायण की किस वाली घटना पर भी बोले। अबु ने कहा कि उनका ऐसा करना शायद हवस ही था। बोले कि वह चाहें तो किसी भी चीज का इंतजाम कर सकते हैं, इतना डेस्परेट होना भी ठीक नहीं।महिला की भूख थी अबु मलिक विकी लालवानी के यूट्यूब चैनल पर थे। उदित नारायण के किस करने पर बोले, 'शायद ये हवस थी,महिला के साथ की भूख थी। ऊपरवाला जाने क्या था। मैंने सोचकर दंग था कि आप बस किसी को पकड़ लेते हैं और किस कर लेते हैं। यह बहुत खराब है यार। यह तो डेस्पेरेशन है। आपके पास सब कुछ है। आप दुनिया में हर च...