लातेहार, जनवरी 31 -- लातेहार,प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के जलता एवं परसही में खुलने वाली औरंगा कॉल ब्लॉक रद्द करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मनिका विधायक रामचंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने दिए आवेदन में कहा है कि परसही व जलता में औरंगा कॉल ब्लॉक आवंटित किया गया है। जिसकी नीलामी की प्रक्रिया चल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस गांव में कॉल ब्लॉक खोलना है। वह आदिवासी बहुत क्षेत्र है। जिसकी आबादी करीब 10 हजार है। कॉल ब्लॉक खुलने से सभी परिवार विस्थापित हो जाएंगे। जिला मुख्यालय से नज़दीक होने के कारण आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने इसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, चतरा सांसद, डीसी, जिला परिषद अध्यक्ष व अंचलाधिकारी को भी दिया है। मौके पर गुंजर उरांव, पंकज तिवारी समेत कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...