औरंगाबाद, फरवरी 20 -- औरंगाबाद जिले से प्रत्येक दिन हजारों लोग महाकुंभ के लिए रवाना हो रहे हैं। गुरुवार को भी श्रद्धालुओं का जत्था प्रयागराज में लगे महाकुंभ के लिए रवाना हुआ। औरंगाबाद सदर प्रखंड के भरथौली गांव से लगभग डेढ़ सौ लोग दो बसों और अलग-अलग गाड़ियों से प्रयागराज के लिए रवाना हुए। खैरा बिंद के पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह की मौजूदगी में भगवा ध्वज दिखाकर इन वाहनों को रवाना किया गया। कहा गया कि प्रयागराज में लगा महाकुंभ सनातन की पहचान है। सभी लोग महाकुंभ में जा रहे हैं। वहां संगम में डुबकी लगाकर सुख समृद्धि की कामना कर वापस लौटेंगे। यह यात्रा पूरी तरह निशुल्क है और इसमें श्रद्धालुओं से कोई पैसा नहीं लिया गया है। हर साल बाबा धाम जाने की व्यवस्था इसी तरीके से निशुल्क रूप से की जाती है। रवाना होने से पूर्व सभी लोगों से ...