औरंगाबाद, अक्टूबर 17 -- औरंगाबाद जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए शुक्रवार को भी नामांकन का कार्य जारी रहा। कलेक्ट्रेट में निर्धारित समय से प्रत्याशियों का पहुंचना शुरू हुआ और तीन बजे तक उनका आना-जाना लगा रहा। औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी आनंद शंकर सिंह ने अपना नामांकन दर्ज कराया। वह अपने समर्थकों के साथ यहां पहुंचे और दो सेट में नामांकन किया। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह सहित कई कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे। विधायक ने कहा कि औरंगाबाद की जनता ने उन्हें दो बार चुनाव जिता कर विधायक बनने का सौभाग्य दिया है। इस बार भी उन्हें यह मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि औरंगाबाद जिले में आयातित उम्मीदवार चुनाव लड़ने के लिए आ रहे हैं जिन्हें जनता नकार देगी। उन्होंने सवाल पूछा कि क्या यहां जनप्रतिनिधि की कमी थी जो दूस...