औरंगाबाद, जुलाई 8 -- औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र में सब्जी मंडी में मंगलवार को दखल कब्जा दिलाने की कार्रवाई की गई। न्यायालय के आदेश के आलोक में बुधवार को औरंगाबाद सीओ अरुण कुमार, नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह दलबल के साथ सब्जी मंडी पहुंचे। जेसीबी मशीन और दर्जनों मजदूरों को लेकर टीम यहां पहुंची तो हड़कंप मच गया। कुछ दुकानदारों ने इसका विरोध भी किया तो उन्हें न्यायालय का आदेश दिखाकर चुप कराया गया। उन्हें जानकारी दी गई कि न्यायालय ने माली, बरियावां के कौशलेंद्र प्रताप सिंह के पक्ष में फैसला दिया है। पूर्व में यहां अतिक्रमण हटाया गया था लेकिन कुछ काम बाकी रह गया था। इस बार न्यायालय ने फिर से जमीन को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त करने को कहा है। कुल 65 डिसमिल जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का यह मामला कोर्ट में चला था। पुलिस बलों की मौजूदगी में जे...