मथुरा, अगस्त 6 -- स्वतंत्रता दिवस व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर नगर निगम तैयारियां शुरु कर दी हैं। सबसे ज्यादा ध्यान सफाई व्यवस्था पर है। बुधवार को नगर आयुक्त जग प्रवेश औरंगाबाद क्षेत्र के निरीक्षण को निकलते तो यहां चार कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जबकि एक कर्मचारी तीन माह से ड्यूटी पर नहीं था। नगर आयुक्त ने तीन माह से नदारद सफाई कर्मी की सेवा समाप्त करने तथा अनुपस्थितों का वेतन काटने का आदेश जारी किए। नगर आयुक्त को बुधवार को वार्ड संख्या 28 (औरंगाबाद द्वितीय) के निरीक्षण के दौरान वार्ड में सफाई, पैचवर्क और कर्मियों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। गोकुल बैराज मोड़ पर रोड में गड्ढा पाए जाने पर तत्काल समतलीकरण एवं मरम्मत के निर्देश दिए गए। रोड किनारे लगे सूखे पेड़ों के लिए उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। तत्पश्चात वार्ड संख्या 32 (रांची बांगर...