बुलंदशहर, सितम्बर 22 -- दिल्ली स्थित कालका जी मंदिर और झंडेवालान मंदिर से पैदल लाई गई 50 से अधिक अखंड ज्योतियों की शोभायात्रा का रेला औरंगाबाद क्षेत्र से होकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुआ।इस दौरान श्रद्धालु भक्ति गीतों पर झूमते हुए नजर आए।सोमवार को नगर में प्रथम नवरात्रि पर विशाल शोभायात्राएं निकाली जाएगी और अलग अलग मंदिरों में जाकर स्थापित होंगी। बता दे कि सोमवार से शारदीय नवरात्र प्रारंभ होने जा रहे है।इसको लेकर औरंगाबाद नगर सहित विभिन्न गांवों से माता रानी की अखंड ज्योतिया लेने के लिए श्रदालुओं के अलग अलग जत्थे डीजे के साथ गए है।रविवार को सुबह से ही नगर भक्तिमय हो उठा।नगर में शाम तक पचास से अधिक अखंड ज्योतियों का रेला अपने गंतव्य की ओर निकल सका है। पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी की अगुवाई में नगर पंचायत कार्यालय के बाहर और टाटा धर्म कांटे ...