औरंगाबाद, जुलाई 16 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औरंगाबाद पुलिस ने विशेष अभियान के तहत छापेमारी करते हुए कुल 49 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें से 31 लोगों को जेल भेज दिया गया है। हत्या के प्रयास मामले में 13 लोग गिरफ्तार किए गए वहीं शराब मामले में नौ लोग पकड़े गए। 292 लीटर शराब बरामद की गई। कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी की गई। पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में 922 वाहनों से जुर्माना वसूल किया। कुल 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। एक बाइक एक ट्रैक्टर बरामद किया गया। --------------------------------------------- धोखाधड़ी के रुपए खाते में लौटाए गए औरंगाबाद। औरंगाबाद साइबर थाना के द्वारा धोखाधड़ी के पुराने मामले में शिकायतकर्ता के खाते में रुपए लौटाए गए। इस मामले में 10 नवंबर 2024 को एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसमें खाते से रुपए उड़ा...