बुलंदशहर, अगस्त 8 -- औरंगाबाद। औरंगाबाद में गुरुवार रात 12 बजे से लेकर बुधवार दोपहर 11 बजे तक कई इलाकों के करीब 900 मकानों और दुकानों की बिजली आपूर्ति बाधित रही। कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर लाइन का तार बदलकर आपूर्ति को सुचारू रूप से चालू कराया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। जहांगीराबाद मोड़ चौराहे के पास रात 12 बजे पीवीसी केबल में आग लग गई। फॉल्ट होने से जंपर उड़ गए। जिसके बाद बुलंदशहर रोड,जहांगीराबाद रोड,जंगलीपीर,बालका रोड,झब्बा कालोनी,भावसी रोड,प्राचीन नागेश्वर शिव मंदिर रोड समेत कई इलाकों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। उपभोक्ताओं ने एसडीओ को फोन करके सूचना देनी चाही तो काल रिसीव नहीं हो पाई।सुबह दस बजे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पीवीसी केबल को बदल दिया।उसके बाद कर्मचारियों ने बॉक्स बदला,तब जाकर आपूर्ति चालू हो सकी।उपभोक्ता राजू,सत...