बुलंदशहर, जुलाई 27 -- औरंगाबाद के मोहल्ला घास मंडी में शनिवार की शाम सीएचसी लखावटी के चिकित्सकों की टीम ने यूपी के सीएम से शिकायत के बाद जच्चा बच्चा केंद्र को सील कर दिया गया है। बता दें कि मोहल्ला घास मंडी स्थित बीएसएनएल टावर के पास पिछले कई वर्षों से जच्चा बच्चा केंद्र के नाम से अस्पताल चल रहा था।जबकि अस्पताल चलाने के नाम पर चिकित्सकों के पास कोई कागजात नहीं थे।किसी ने जच्चा बच्चा केंद्र की शिकायत सीएम पोर्टल पर दी। सीएमओ डॉक्टर सुनील कुमार दोहरे के निर्देश पर शनिवार को सीएचसी लखावटी के चिकित्सक डॉक्टर तहसीन रज़ा मौके पर पहुंचे।वहा मौजूद चिकित्सक से जच्चा बच्चा केंद्र के कागजात दिखाने को कहा।कागजात न दिखाने पर केंद्र को मौके पर ही सील कर दिया गया।सील के दौरान पता चला है कि वहा मौजूद महिला चिकित्सक अवैध रूप से महिलाओं की डिलीवरी कर रही थ...