फरीदाबाद, अक्टूबर 13 -- पलवल। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रविवार को जिले के गांव औरंगाबाद में भारत की वीरता, स्वाभिमान और संस्कृति के प्रतीक महान सम्राट वीर शिरोमणि महाराजा पृथ्वीराज चौहान की अष्टधातु प्रतिमा एवं द्वार का अनावरण किया। इस उपलक्ष्य में गांव में 52 पाल कथा एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार में गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, हरियाणा सरकार में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल, हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री राजेश नागर, हरियाणा सरकार में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला, पूर्व विधायक रामरतन...