औरंगाबाद, जून 18 -- औरंगाबाद जिले के 1757 ग्राम संगठनों में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम बुधवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में तीन लाख से अधिक महिलाओं और 32 हजार से ज्यादा पुरुषों ने हिस्सा लिया। 18 अप्रैल से शुरू हुआ यह कार्यक्रम दो पालियों में आयोजित किया गया, जिसमें महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक पवन कुमार ने बताया कि डिजिटल स्क्रीन युक्त विशेष वाहनों के माध्यम से फिल्मों के जरिए 35 से अधिक सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री के संदेश और योजनाओं से संबंधित पंपलेट का वितरण भी किया गया। महिलाओं ने सक्रिय रूप से चर्चा में हिस्सा लिया और योजनाओं को समझा। प्रबंधक संचार मो. अनवर हुसैन ने कहा कि महिलाओं ने मंच पर अपने अनुभव और आकांक्षाएं साझा कीं। उन्होंने बिना किसी झिझक के अप...