औरंगाबाद, जून 17 -- औरंगाबाद के रमेश चौक स्थित शिव मंदिर में मंगलवार को शिव चर्चा का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं शामिल हुए। शिव शिष्य शिवपूजन सिंह ने अपने भजन सुरती के डोरिया गगन बीचे लागे से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि शिव जगत के गुरु हैं और सभी को उन्हें अपना गुरु मानना चाहिए। उन्होंने बताया कि शिव प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अपने शिष्यों का मार्गदर्शन करते हैं। जो लोग उन्हें गुरु मानकर समर्पण करते हैं, उनके जीवन की सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं। उन्होंने स्वामी हरिंद्रानंद और नीलम दीदी के बारे में भी विस्तार से बताया। शिवपूजन सिंह ने तीन सूत्र सुझाए। पहला शिव से दया मांगना, दूसरा पंचाक्षरी मंत्र नमः शिवाय का जाप करना और तीसरा शिव की महिमा पर चर्चा करना। कार्यक्रम में चंद्रकांता और सत...