औरंगाबाद, दिसम्बर 4 -- औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र में रमेश चौक से लेकर धर्मशाला मोड़ तक गुरुवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। यह अभियान पिछले कुछ दिनों से जारी है। गुरुवार को नगर परिषद के सिटी मैनेजर प्रशांत कुमार, नगर थाना के सब इंस्पेक्टर उमेश कुमार सिंह सहित पुलिस टीम इस अभियान में शामिल रही। जेसीबी को भी बाजार में उतारा गया। हालांकि कहीं भी स्थाई निर्माण तोड़ने की कार्रवाई नहीं की गई है। रमेश चौक से लेकर धर्मशाला मोड़ तक सड़क किनारे ठेला लगाकर सामान की बिक्री कर रहे लोगों को फटकार लगाई गई। इस दौरान कई ठेला को जब्त किया गया। कुछ ठेला चालक, पदाधिकारी की बात मानने को तैयार नहीं थे तो उनके ठेले को जब्त कर लिया गया। इस दौरान कुछ विक्रेताओं ने अधिकारियों से बहस भी की। इसके बाद प्रत्येक विक्रेता पर पांच-पांच सौ रुपए का जुर्माना लगा ...