औरंगाबाद, अक्टूबर 14 -- यातायात व्यवस्था में सुधार आवश्यक है। ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या है। शहर से लेकर नेशनल हाईवे पर प्रत्येक दिन जाम लग रहा है। इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। कई घंटे लोग जाम में फंसे रहते हैं। सड़कें चौड़ी हो रही हैं लेकिन जाम की समस्या समाप्त नहीं हुई है। ट्रैफिक थाना आदि खुलने से भी लाभ होता नहीं दिख रहा है। गाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है और उसी हिसाब से जाम की भी समस्या बढ़ गई है। यातायात व्यवस्था में सुधार बेहद आवश्यक है। ---------------------------------------------- औरंगाबाद जिला नेशनल हाईवे के किनारे स्थित है और उम्मीद थी कि यातायात व्यवस्था में सुधार होगा लेकिन इसके उलट हो रहा है। मुख्य बाजार से लेकर सड़क तक जाम की समस्या रोज की बात हो गई है। मुख्य बाजार तो हमेशा जाम रहता है। पवन कुमार, औरंगाबाद यातायात व...