बुलंदशहर, मई 1 -- औरंगाबाद। औरंगाबाद में भगवान परशुराम युवा महासंघ के वैनर तले सदर बाजार स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में भगवान परशुराम जन्मोंत्सव श्रृदाभाव के साथ मनाया गया। ब्राह्मण बंधुओं ने भगवान परशुराम के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पाजंलि अर्पित की। भृगु आश्रम के पंडित सुन्दर शास्त्री एवं वन्टी शास्त्री के द्वारा श्लोकों के साथ महायज्ञ पूर्ण कराया गया। परशुराम भगवान चालीसा एवं भोग आरती के उपरांत श्रद्धालुओं को पंचामृत एवं पंचमेवाओं का प्रसाद वितरित किया गया। पवन कुमार शर्मा, वैद्य वनवारी लाल कौशिक, कैप्टन निरंजन प्रसाद, बलवीर शर्मा, डॉ नरेन्द्र कुमार शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, पूर्व सभासद कृष्ण कुमार शर्मा, लोकेश कुमार शर्मा, मोनू पाराशर, मनीष पराशर, डिगम्बर शर्मा, लव कुश भारद्वाज, दीपक भारद्वाज, डॉ. राजेश गोयल, केशव पाराशर, शै...