औरंगाबाद, जून 23 -- औरंगाबाद शहर में प्रत्येक दिन लगने वाले भीषण जाम से लोग परेशान हैं। सोमवार को भी औरंगाबाद के बाईपास के समीप भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हुई। यहां वाहनों की लंबी कतार लगी। इसमें काफी संख्या में गाड़ियां झारखंड से गिट्टी लेकर चलने वाली थीं। बाइपास के समीप डेहरी रोड और गया रोड में इन वाहनों की कदर लगी रही। इससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रत्येक दिन इसी तरह की समस्या उत्पन्न हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किए जाने की वजह से समस्या खड़ी हो रही है। केवल बाइक चालकों के हेलमेट की जांच कर जुर्माना वसूल किया जाता है और उसी के नाम पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ दिखाया जा रहा है। अवैध पार्किंग, गाड़ियों का गलत प्रवेश करने और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी नहीं ह...