औरंगाबाद, जुलाई 8 -- मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के विरोध स्वरूप राजद के द्वारा बुधवार को बिहार बंद का आह्वान किया गया है। मंगलवार की शाम राजद नेताओं ने औरंगाबाद जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस निकाला और लोगों से बंद में सहयोग की अपील की। राजद जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार कुशवाहा, राजद के वरीय नेता सुबोध कुमार सिंह, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह, राजद के वरीय नेता डॉ रमेश कुमार यादव, उदय उज्जवल, जिप सदस्य प्रतिनिधि राजेश कुमार शर्मा, सुशील कुमार यादव सहित अन्य नेता उपस्थित रहे। राजद नेताओं ने कहा कि चुनाव आयोग ने जानबूझकर पुनरीक्षण के नाम पर मतदाताओं का नाम सूची से हटाने का प्रयास किया है। बुधवार को बिहार बंद का आह्वान किया गया है जिसमें सभी लोगों का सहयोग मिलेगा। कहा कि भाजपा के इशारे पर इस तरह का कदम उठाया गया है। दलित, पि...