पलामू, नवम्बर 8 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज में शुक्रवार को मालवाहक वाहनों का परिचालन सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहा। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर औरंगाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी सभा को लेकर परिचालन बंद रहा। हरिहरगंज के थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि औरंगाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक मालवाहक वाहनों का परिचालन बंद रहा। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर सख्ती बढा दिया गया है। हरिहरगंज थाना क्षेत्र बिहार राज्य सीमा से सटा हुआ है जिसके कारण विशेष चौकसी बरती जा रही है। इधर पूरे दिन मालवाहक वाहनों का परिचालन बंद रहने के बाद शाम में परिचालन शुरू होने के बाद जाम की स्थिति बन गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...