औरंगाबाद, अप्रैल 24 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में औरंगाबाद में एलआईसी के बैनर तले रमेश चौक पर गुरुवार को प्रदर्शन किया गया। अभिकर्ताओं और समाजसेवियों ने एकजुट होकर आतंक के खिलाफ नारे लगाए। एलआईसी सचिव शशि भूषण सिंह ने कहा कि पहलगाम हमले के दोषी आतंकियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए। अब आर-पार की लड़ाई का समय है। सुनील कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से आतंक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। रामविलास सिंह ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए, कम है। घाटी में शांति के लिए आतंकवाद का खात्मा जरूरी है। प्रदर्शनकारी राजीव कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री को सख्त कदम उठाना चाहिए। प्रदर्शन में अभिकर्ता संघ के अध्यक्ष योगेश्वर सिंह, मंडल सचिव मनोज कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिसोदिया, रणवीर कुमार सि...