रामपुर, अक्टूबर 9 -- विद्या भारती द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की कक्षा नौ की छात्रा पल्लवी और कक्षा 12 की छात्रा साहिब ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दोनों ही छात्राएं पिछले एक वर्ष से विद्यालय के शारीरिक शिक्षा आचार्य हरपाल सिंह एवं विकास शर्मा की देखरेख में बेट लिफ्टिंग की प्रतियोगिता की तैयारी कर रही हैं। दोनों ही छात्राएं स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की ओर से दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह में औरंगाबाद महाराष्ट्र में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगी। उनकी सफलता से विद्यालय परिवार एवं दोनों छात्रों के परिवार के सदस्यों में बहुत खुशी का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...