औरंगाबाद, नवम्बर 28 -- औरंगाबाद जिले में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। धूप कम निकल रही है और इस बीच धुंध का भी असर दिख रहा है। इन सबके बीच सड़क किनारे पड़ी धूल गाड़ियों के परिचालन के बाद उड़ रही है और लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है। सड़कों की सफाई नहीं होने और धूल को नहीं हटाने के कारण जिला मुख्यालय में कई जगह पर परेशानी हो रही है। पुरानी जीटी रोड और महाराजगंज रोड में यह समस्या कम है लेकिन बाईपास और जसोईया मोड़ के समीप यह समस्या ज्यादा है। औरंगाबाद के जसोईया मोड़ के समीप सीमेंट प्लांट से लेकर खैरा खैरी मोड़ तक परेशानी बढ़ गई है। सड़क किनारे धूल की मोटी परत जमा है और कई जगहों पर यह ढेर के रूप में बदल गया है। जब भी गाड़ियां गुजर रही हैं, धूल उड़ रही है और धुंध तथा धूल ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। जसोईया मोड़ से लेकर सीमेंट प...