औरंगाबाद, सितम्बर 7 -- बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ की मासिक बैठक औरंगाबाद में रेड क्रॉस भवन में रविवार को आयोजित हुई। सीमा पर शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। अध्यक्ष डॉ टी. के. सिंह ने इसकी अध्यक्षता की वहीं संचालन उपाध्यक्ष संजय कुमार सैनिक ने किया। बैठक में कहा गया कि औरंगाबाद में जल्द ही सैनिक बोर्ड शुरू होने जा रहा है। बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के द्वारा काफी समय से सामुदायिक सेना भवन की मांग जनप्रतिनिधियों से की जा रही है लेकिन अभी तक किसी ने सकारात्मक जवाब नहीं दिया है। हर समुदाय को सामुदायिक भवन मिला है लेकिन पूर्व सैनिकों की मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। विधानसभा चुनाव होने वाला है जिसमें पूर्व सैनिक स्थानीय प्रत्याशी से सामुदायिक सेवा भवन की मांग करेंगे। संजय कुमार सैनिक, कैप्टन भीम सिं...