औरंगाबाद, दिसम्बर 17 -- औरंगाबाद से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए व्यवसायी सकुशल वापस लौट गए। नगर थाना क्षेत्र के शाहपुर अखाड़ा निवासी अमरेंद्र कुमार 13 दिसंबर से लापता थे, जिसकी प्राथमिकी उनकी पत्नी बेबी देवी के बयान पर दर्ज हुई थी। उनके अपहरण की आशंका भी जताई गई थी। व्यवसायी अमरेंद्र कुमार मंगलवार की देर रात वापस लौटे, जिसके बाद उन्हें नगर थाना ले जाया गया। बुधवार को उनसे एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, सर्किल इंस्पेक्टर फहीम आजाद खान, प्रभारी नगर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, सब इंस्पेक्टर अनित कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने पूछताछ की। व्यवसायी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि 13 दिसंबर को वह अपने पॉलिशर मिल के लिए कुछ सामान खरीदने के लिए ट्रेन पर सवार होकर निकले थे। उन्हें मोहनिया स्टेशन जाना था, लेकिन उनका दिमाग असंतुलित हो गया और वह ट्...