औरंगाबाद, सितम्बर 12 -- । स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, भारत सरकार तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कला उत्सव का आयोजन गुरुवार को अनुग्रह इंटर विद्यालय में किया गया। वर्ग 9 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रथम विजेता को राज्य स्तरीय कला उत्सव, पटना में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेना है। एकल नृत्य में सरस्वती शिशु मंदिर, औरंगाबाद के पुष्कर राज पंडित प्रथम, बीएलइंडो पब्लिक स्कूल, औरंगाबाद के मन्नत सिंह द्वितीय तथा राजकीय कृत प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय देव की इशिका कुमारी को तृतीय घोषित किया गया। समूह नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, शंकरपुर को प्रथम, कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय अंबा ...