औरंगाबाद, दिसम्बर 19 -- अचानक बढ़ी कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। घर से बाहर निकलना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है और सबसे अधिक परेशानी गरीब तबके के लोगों को झेलनी पड़ रही है। जरूरत के अनुसार गर्म कपड़े नहीं होने के कारण लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं। जिला प्रशासन की ओर से चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की समुचित व्यवस्था कहीं नजर नहीं आ रही है। ऐसे में लोग अपने स्तर से अलाव जला रहे हैं। कई स्थानों पर प्लास्टिक और टायर जलाकर ठंड से राहत लेने की कोशिश की जा रही है, जो स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए घातक है। लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन को सभी प्रमुख चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि ठंड से आमजन को राहत मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...