औरंगाबाद, नवम्बर 4 -- औरंगाबाद जिले में देव मोड़ से सटे दरभंगा के पास आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। 7 नवंबर को यह कार्यक्रम प्रस्तावित है और इसकी तैयारी चल रही है। उक्त बातें भाजपा की एमएलसी निवेदिता सिंह ने मंगलवार को बाइपास स्थित भाजपा के चुनाव कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने सभी लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने की भी अपील की। इस मौके पर राजद के पूर्व विधायक सुरेश मेहता भी पहुंचे जिनका भाजपा में स्वागत किया गया। निवेदिता सिंह ने कहा कि उनके आने से भाजपा को मजबूती मिलेगी। बिहार में डबल इंजन की सरकार चल रही है। औरंगाबाद में भाजपा के प्रत्याशी त्रिविक्रम नारायण सिंह हैं। औरंगाबाद में 10 सालों से यहां के जनप्रतिनिधि ने विकास को बाधित रखा। विकास की बातें एनडीए करती है और उसे पूरा भी किया जाता ...