देवघर, दिसम्बर 26 -- जसीडीह। बिहार के औरंगाबाद जिले में एटीएम साइबर ठगी की घटना को अंजाम देकर फरार चार आरोपियों को पुलिस ने जसीडीह के रोहिणी रेलवे फाटक के समीप से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को औरंगाबाद पुलिस अपने साथ ले गई। पुलिस के अनुसार औरंगाबाद जिलांतर्गत ओबरा थाना क्षेत्र के रतवार गांव निवासी नरेंद्र कुमार मौर्य 19 दिसंबर को एटीएम से चार हजार रुपए की निकासी करने पहुंचे थे। रुपए निकालने के बाद उनका एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया। एटीएम कक्ष में लिखे हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने पर कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने खुद को एटीएम टेक्निशियन बताते हुए अगले दिन कार्ड लौटाने का आश्वासन दिया। वहीं पीड़ित के घर लौटने के बाद ठगों ने उसके खाते से कुल 1 लाख 800 रुपए की अवैध निकासी कर ली। घटना की लिखित शिकायत पर ओबरा थाना में कांड संख्या- 38...