औरंगाबाद, मार्च 6 -- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में नए लाभुकों के चयन के बाद उन्हें स्वीकृति आदेश जारी किया गया है। इसको लेकर जिला मुख्यालय सहित प्रखंड मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। औरंगाबाद कलेक्ट्रेट में कार्यक्रम आयोजित कर स्वीकृति आदेश का वितरण किया गया। इसके साथ ही आवास का निर्माण पूर्ण करा लेने वालों को चाबी सौंपी गई। जानकारी के अनुसार औरंगाबाद जिला को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 6696 लक्ष्य प्राप्त हुआ था। इसके बाद पुनः विभाग द्वारा लक्ष्य को संशोधित कर 22127 किया गया है। विभाग द्वारा प्राप्त अतिरिक्त लक्ष्य 15431 के विरूद्ध 11739 लाभुकों को आवास स्वीकृत करते हुए बुधवार को 8454 लाभुकों के खातों में प्रथम किस्त की राशि भेज दी गई। इसको लेकर औरंगाबाद कलेक्ट्रेट के सभागार में चयनित लाभ...