औरंगाबाद, दिसम्बर 5 -- औरंगाबाद-पटना एनएच-139 को चार लेन करने की मांग की गई है। शीतकालीन सत्र के दौरान काराकाट सांसद राजाराम सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर औरंगाबाद-पटना एनएच-139 को चार लेन करने को लेकर ज्ञापन सौंपा। सांसद द्वारा सौंपे गए लिखित ज्ञापन में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 139 सड़क जाम, दुर्घटना, बालू के निकास और भारी परिवहन के मद्देनज़र अत्यंत महत्वपूर्ण मार्ग है। सांसद ने उल्लेख किया कि पिछले संबोधन में मंत्री द्वारा इस सड़क को चार लेन करने की घोषणा की गई थी, जिसके बाद इसे स्थगित कर दिया गया। पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि घोषणा के बाद इस क्षेत्र के लाखों लोगों के मन में राहत व उम्मीद की लहर थी, जो अब निराशा में बदल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...