औरंगाबाद, सितम्बर 24 -- औरंगाबाद-पटना मुख्य सड़क पर मंगलवार को भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हुई। सड़क किनारे ट्रकों को खड़ा करने की वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। भीषण जाम लगने की सूचना पर यातायात थाना की पुलिस यहां पहुंची और कई ट्रकों पर नो पार्किंग को लेकर जुर्माना लगा दिया गया। करीब एक लाख नौ हजार रुपए का जुर्माना ट्रकों पर लगाया गया। इसके साथ ही सड़क किनारे लगाए गए ट्रकों को वहां से हटवा दिया गया। कुछ घंटे के बाद यहां आवागमन सामान्य हो सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह यहां जाम की समस्या उत्पन्न हुई थी। जसोईया मोड़ से खैरा-खैरी गांव तक गाड़ियों की कतार लग गई। मुख्य सड़क के आस-पास कई जगहों पर ट्रकों को खड़ा कर दिया गया था जिसके कारण गाड़ियां जाम में फंसने लगी। औरंगाबाद से पटना के लिए रवा...