बुलंदशहर, मई 8 -- औरंगाबाद क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल करने में नाकाम रहे थाना प्रभारी नीतीश भारद्वाज को एसएसपी ने बुधवार देर रात लाइन हाजिर कर दिया। उनके स्थान पर नई मंडी चौकी प्रभारी वरुण शर्मा को औरंगाबाद थाने का चार्ज दिया गया है। वहीं लखावटी चौकी प्रभारी मोहित कुमार को भी लाइन हाजिर किया गया है। शैलेंद्र प्रताप सिंह को चौकी का प्रभार दिया गया है। गांव मूढ़ी बकापुर में गत दो मई को जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। पुलिस ने पांच लोगों का शांति भंग में चालान किया था। चार मई को इसी मामले में तहरीर देकर गांव लौटते वक्त एक ही परिवार के पांच लोगों पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें खूब हंगामा हुआ। उसी दिन परीक्षा देने जाते समय बीए की छात्रा अगवा हो गई थी, जिस आरोपी पर अगवा करने का आरोप था उस युवक का सात मई को पेड़ पर फांसी के फं...