औरंगाबाद, नवम्बर 14 -- औरंगाबाद जिले की छह विधानसभा सीटों में से पांच सीटों पर एनडीए ने जीत का परचम लहरा दिया। शुक्रवार की रात करीब 7:20 बजे तक पांच प्रत्याशियों के जीत के आंकड़े सामने आ गए वहीं एक सीट गोह पर महागठबंधन के राजद समर्थित उम्मीदवार को जीत मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी त्रिविक्रम नारायण सिंह ने जीत दर्ज की। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी और दो बार के विधायक आनंद शंकर सिंह को पराजित किया। नवीनगर विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक रहे चेतन आनंद ने रजत प्रत्याशी आमोद चंद्रवंशी को कड़े मुकाबले में हरा दिया। 138 मतों के अंतर से चेतन आनंद ने जीत दर्ज की। ओबरा विधानसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी प्रकाश चंद्रा चुनाव जीतने में सफल रहे। उन्होंने राजद विधायक और प्रत्याशी ऋषि यादव को चुनाव में प...