औरंगाबाद, जनवरी 9 -- जिले में फार्मर रजिस्ट्री-किसान की डिजिटल पहचान अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है। किसानों की फार्मर आईडी तैयार की जा रही है। प्रथम चरण के तहत 6 जनवरी से 9 जनवरी तक शिविर आयोजित किए जाने थे, जिसे किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक दिन बढ़ाकर दिनांक 10 जनवरी तक विस्तारित कर दिया गया है। द्वितीय चरण के अंतर्गत 18 जनवरी से 21 जनवरी तक शिविरों के आयोजन का कार्यक्रम निर्धारित है। शुक्रवार को औरंगाबाद जिले के सभी प्रखंडों की विभिन्न पंचायतों में पंचायत सरकार भवनों एवं अन्य सरकारी भवनों में पंचायतवार शिविरों का आयोजन किया गया। कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार एवं राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहकर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री एवं ई-केवाईसी से संबंधित कार्यों क...