औरंगाबाद, जून 6 -- इस वर्ष औरंगाबाद जिले में अब तक सड़क दुर्घटनाओं में 177 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सौ लोग घायल हुए हैं। इसको लेकर डीएम श्रीकांत शास्त्री ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक में कड़े निर्देश दिए। उन्होंने नियमों का अनुपालन सख्ती से करने और सुधारात्मक कदम उठाने की बात कही। कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में डीएम सह जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। जिले में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या और उनके कारणों के साथ ही इसमें कमी लाने पर गंभीरतापूर्वक विचार किया गया। डीएम ने इस वर्ष अब तक हुई मौतों की संख्या को देखते हुए इसे अत्यंत चिंताजनक बताया। संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि सड़क सुरक्षा को लेकर विभागीय समन्वय और कर्तव्यों के निर्वहन में किसी प्रकार की लापर...