औरंगाबाद, अप्रैल 18 -- औरंगाबाद जिले में भूमि सर्वे कार्य के लिए आम लोगों से उनकी भूमि से संबंधित स्वघोषणा प्रपत्र-2 लिया जा रहा है। यह काम तेजी से चल रहा है। समय सीमा समाप्त होने के बाद राज्य सरकार के स्तर से तिथि के विस्तार की बात कही गई थी जिसके आलोक में अभी भी प्रपत्र-2 लिया जा रहा है। यह ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से दिया जा रहा है। जिला बंदोबस्त पदाधिकारी शैलेश कुमार दास ने बताया कि पोर्टल खुला हुआ है और रैयत चाहें तो उसके माध्यम से स्वघोषणा प्रपत्र अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा ऑफलाइन माध्यम से भी उसे जमा किया जा सकता है। अमीन के अलावा शिविर कार्यालय में इसे जमा करने की सुविधा दी गई है। यदि किसी प्रखंड में शिविर कार्यालय में ऑफलाइन प्रपत्र नहीं लिया जा रहा है तो उन्हें इसकी सूचना दें, आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ...