औरंगाबाद, अक्टूबर 15 -- औरंगाबाद जिले में बुधवार को कुल तीन नामांकन दाखिल हुए। जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन हुआ। कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज के प्रत्याशी श्यामबली पासवान उर्फ महाबली पासवान ने नामांकन दर्ज कराया। निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम अनुग्रह नारायण सिंह ने नामांकन पत्र प्राप्त किया। नामांकन के बाद श्यामबली पासवान ने कहा कि जनसुराज ने भ्रष्टाचार को दूर करने, गरीबों के कल्याण और बिहार को विकसित बनाने की घोषणा की है। सभी वादों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आम जनता की पार्टी है और प्रशांत किशोर के हाथों को मजबूत करने की जरूरत है। मौके पर जिलाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, मुखिया रामजी चौहान सहित कई लोग शामिल रहे। दूसरी ओर औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्...