औरंगाबाद, मई 26 -- औरंगाबाद जिले में तीन नाबालिक लड़कियों के अलावा दो अन्य लोगों के अचानक लापता होने का मामला सामने आया है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्मा भगवान गांव निवासी 55 वर्षीय मुसाफिर सिंह औरंगाबाद बाजार से अचानक लापता हो गए। इस संबंध में औरंगाबाद पुलिस ने सूचना देने पर पांच हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। मुसाफिर सिंह के पुत्र मनीष कुमार ने बताया कि उसके पिता औरंगाबाद बाजार में खरीदारी करने गए थे। वहां खरीदारी करने के बाद उन्होंने राशि का भुगतान किया है। इसके बाद वहीं पर बाइक लगाकर चाबी दे दी कि वह थोड़ी देर में आएंगे। इसके बाद उनका कोई पता नहीं चला। उनके पास जो मोबाइल फोन था, वह स्विच ऑफ है। कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरा में उन्हें अकेले जाते हुए देखा गया है। इसकी सूचना मिलने पर नगर थाना में सूचना दर्ज की गई है। औरंगाबाद के ए...